


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में भाजपा के राज में कांग्रेसियों ने खूब मजे लिए हैं जबकि भजपा के कुछ निष्ठावान कार्यकर्त्ता खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं,क्षेत्र में कांग्रेसियों के मजे की चर्चाएँ भी आम हैं,चर्चा क्षेत्र में ठेकेदारी से लेकर शराब की दुकान के साथ साथ विरोध की भी खूब हो रही है।
ऋषिकेश में इन दिनों एक चर्चा खूब सुर्खियाँ बटोर रही है,जी हाँ चौक चौराहों और महफ़िलों में भाजपा के राज में कांग्रेसियों के मजे की बातें चल रही हैं,चर्चाएं हैं की भाजपा की सरकार में अन्य शहरों का तो पता नहीं लेकिन इस क्षेत्र में कांग्रेसी ठेकेदारी से लेकर सामान सप्लाई तक का जिम्मा अपने कन्धों पर उठाये हुए हैं,वहीं ठेकेदारी के बाद अब शराब की दुकानों का भी जिक्र कर लोग खूब मजे ले रहे हैं,चर्चाओं में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बेचारा कहकर संबोधित किया जा रहा है, वहीं बात करें भाजपा के कार्यकर्ताओं की तो यह सब देखकर शायद वे अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे होंगे।
निकाय चुनाव अब नजदीक हैं,वहीं लोकसभा चुनाव में भी कुछ ही महीने शेष हैं ऐसे में क्या जिन कांग्रेसियों ने भजपा के राज में मजे लिए हैं वे भजपा के प्रचार का जिम्मा उठाएंगे या फिर भजपा के कार्यकर्त्ता ही पालनहार बनेंगे,हालाँकि यह सब राजनितिक चर्चाएँ हैं,कहा जाता है की राजनीती में कौन कब किसके पाले में बैठ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।
वहीं इस मामले में ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार से बात की गई तो उन्होंने कहा की इस तरह की चर्चाएँ हमारे पास तक नहीं पंहुची हैं,अगर इस तरह की कोई शिकायत मुझ तक पंहुचेगी तो संगठन स्तर पर बात पंहुचाई जाएगी,वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राकेश मियां ने कहा की अगर भाजपा के पदाधिकारियों की लड़ाई में कांग्रेसियों को लाभ मिल रहा है तो यह अच्छी बात है,लाभ लेना भी चाहिए,हालंकि उन्होंने ऋषिकेश में खुल रहे शराब के डिपार्ट मेंटल स्टोरों को बंद करने की मांग भी उठाई है।

