


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित व्यावसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी गई है। प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज सहित कुल चार व्यक्तियों के निर्माण को सीज कर दिया। विभाग अब तक 6 चरणों में 57 भवनों को सील कर चुका है।
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र आम बाग, निर्मल ब्लाक आदि क्षेत्र में अवैध रूप से बहु मंजिला व्यावसायिक इमारतें बनती जा रही थी। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में न्यायालय में दस्तक दी थी। विस्थापित क्षेत्र जनकल्याण समिति की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने एमडीडीए को मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। इसके बाद एमडीडीए की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए की टीम विभिन्न चरण में कार्रवाई कर चुकी है। अब तक छह चरण में सीलिंग की कार्रवाई की गई। कुल 57 निर्माण सीज किया जा चुके हैं।
अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को ऋषिकेश के निर्मल ब्लाक, पशुलोक क्षेत्र में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की ओर से की गई सुनवाई के बाद आदेश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में चार अवैध निर्माणों को सील किया गया। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक साक्षी महाराज के निर्माण सहित अन्य लोगों के निर्माण पर भी कार्रवाई हुई है। टीम में सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, आरके पांडेय, अवर अभियंता सचिन तोमर, अनुज पांडेय, सुपरवाइजर आदि शामिल रहे।

