


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:किट्टी पार्टी में आकर्षक योजना के तहत महिलाओं से लाखों रुपए की रकम ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपनी शिकायत दी है। महिलाओं ने जल्द से जल्द रकम ठगी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा ढालवाला की मंडल महामंत्री उर्मिला गुप्ता के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक महिलाएं एकत्रित होकर ऋषिकेश कोतवाली पहुंची। महिलाओं ने कोतवाल खुशीराम पांडे से मुलाकात की। महिलाओं ने कोतवाल को बताया कि बनखंडी निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर किट्टी पार्टी का आयोजन किया।किट्टी पार्टी में आकर्षक योजना के तहत शहर की करीब 100 महिलाओं से दो साल तक रकम जमा करवाई। समय सीमा पूरी होने के बाद युवक ने महिलाओं की रकम वापस देने से इनकार कर दिया। रकम देने का दबाव बनाने पर महिलाओं के बच्चे किडनैप करने की धमकी तक युवक ने दी। रकम नहीं मिलने से महिलाएं काफी परेशान हैं। मंडल महामंत्री उर्मिला गुप्ता ने बताया कि उनके ग्रुप में 40 महिलाओं के करीब 6 लाख 70 हजार रुपए युवक के पास है। अन्य महिलाओं की रकम लगभग इससे ज्यादा होगी। महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग पुलिस से लिखित शिकायत में की है।पीड़ित प्रमोद शर्मा ने भी पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है,उन्होंने कहा है की इस किट्टी पार्टी में गरीब लोगों के पैसे जमा है कोई अपने बच्चे की फीस नहीं भर पा रहा है तो कोई बच्चों के जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है,जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

