



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अपनी पत्नी के उत्पीड़न के मामले में फंसे ऋषिकेश के एक प्रॉपर्टी डीलर की मुश्किलें जल्दी ही बढ़ने वाली है। उनकी पत्नी ने अपने पति पर दर्ज कराए मुकदमे में विवेचक दिनेश राणा को बयान नोट करवा दिए है। अपने बयानों में उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखे शब्दों पर अटल रही। उन्होंने साफ कहा कि उनके पति प्रॉपर्टी डीलर साथियों के साथ शराब पीने और गलत रिश्ते बनाने का दबाव बनाते हैं। मना करने पर पति गाली गलौज के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करते हैं। पति की इस हरकत में सास ससुर जेठ और मामिया ससुर भी साथ देने में लगे है। बात नहीं मानने पर बार-बार खुद सुसाइड करने की धमकी भी पति दे चुके हैं।
विवेचक दिनेश राणा ने बताया कि पीड़िता के यह बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पीड़िता ने अपने पति और रिश्तेदारों पर जो आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है उन आरोपों पर पीड़िता अडिग है। जल्दी ही दूसरे पक्ष को भी बुलाकर बयान दर्ज कराए जाएंगे। मामले में विवेचना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
बता दें कि तथाकथित प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने कुछ दिनों पहले ही अपने पति और ससुराल पक्ष के कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब अपनी विवेचना को तेजी से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने अपने बयानों में ऋषिकेश सहित कई अन्य शहरों के कई प्रॉपर्टी डीलरों के नाम भी पुलिस के सामने उजागर किए हैं।







