ऋषिकेश- आई एस बी टी स्थित एक होटल में पूर्व.कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी की श्रद्वांजलि सभा में सम्मिलित हुई निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने उनकी राजनैतिक यात्रा के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
गांव गाव जाकर उत्तराखंड की महान देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने के कारण उनका नाम गांववासी पड़ा
बुधवार की शांम यात्रा बस अड्डे पर स्थित एक होटल के सभागार में श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निर्वतमान महापौर ने उनकी राजनैतिक यात्रा के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। महापौर ने कहा कि गांव गाव जाकर उत्तराखंड की महान देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने के कारण उनका नाम गांववासी पड़ा। भाजपा को पहाड़ों में सीचने वालों में वो अग्रणीय नेता रहे। देवडोलियों को लेकर उन्होंने जो अलख पूरे उत्तराखंड में जगाई उसने उत्तराखंड को समूची दुनिया में उत्तराखंड के देवी देवताओं को लेकर एक विशिष्ट पहचान दिलाने का काम किया।महापौर ने सभा में कहा की गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में उनके भव्य प्रतिमा बने जिससे आने वाली पीढ़ियां उनका स्मरण कर सके। समिति के पदाधिकारी ने भी गांववासी की प्रतिमा आई एस बी टी में लगवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले गें । पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य जल्दी हो जाएगा । इससे भावी को ये जानने का अवसर मिलेगा ।