


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीमा डेंटल कॉलेज के निकट वीरपुर खुर्द में सरकारी भूमि पर लगातार कब्जा हो रहा है। जिसकी शिकायत भी 2015 से लगातार की जा रही है। फिर भी सरकारी भूमि को कब्जा होने से अधिकारी बचा नहीं पा रहे हैं।
पार्षद लव कंबोज ने तहसील दिवस पर एडीएम के सामने सरकारी भूमि पर हुए कब्जे का मुद्दा उठाया है। एडीएम ने मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिर भी अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसका नजारा आज देखने को मिला है। जब नगर निगम और तहसील से दो अधिकारी जांच के लिए तो पहुंचे लेकिन खाना पूर्ति कर मौके से वापस लौट गए।
पार्षद लव कंबोज ने बताया कि तहसील दिवस के अवसर पर उन्होंने वीरपुर खुर्द में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत एडीएम से की थी। शिकायत के बाद एडीएम ने भरोसा दिया था कि जल्दी ही मामले में जांच कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसी कड़ी में आज तहसील और नगर निगम से एक-एक अधिकारी मौके पर भूमि की जांच के लिए पहुंचे। लेकिन वह भूमि की नपाई करें बिना ही खाना पूर्ति कर वापस लौट गए।
पार्षद ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की यह लापरवाही सरकार को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा हाल फिलहाल का नहीं है। बल्कि यह वर्ष 2015 से किया जा रहा है। उस दौरान वीरपुर खुर्द ग्राम सभा हुआ करती थी। तब भी ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे की शिकायत प्रशासन को की थी। फिलहाल वीरपुर खुर्द नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो गई है। इसलिए वह सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे को हटवा कर नगर निगम की संपत्तियों में शामिल करना चाहते हैं। जिससे कि इस सरकारी भूमि का सदुपयोग हो सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकारी भूमि पर पांच कब्जाधारी जमे हुए हैं।
वहीं इस मामले में जब ऋषिकेश तहसीलदार चमन सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया,ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की अधिकारी सरकारी भूमि को मुक्त करवाने में कितने दिलचस्प हैं.

