


Nitya Samachar UK
Nitya desk:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का करप्शन मुक्त उत्तराखण्ड के अभियान के तहत विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी में जिला पंचायती राज अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,इस कार्यवाही के बाद करप्ट अधिकारों में हड़कंप मचा हुआ है।
हल्द्वानी- विजिलेंस ने उधमसिंह नगर के जिला पंचायती राज अधिकारी को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बिलों का भुगतान करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई से हलचल मच गई है। तलाशी में घर से 20 लख रुपए से ज्यादा नकदी भी हुई बरामद
शिकायत मिलने के बाद एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा के निर्देश पर हुई कार्रवाईके तहत गुरुवार को डीपीआरओ को गिरफ्तार किया गया। त्रिपाठी एक सप्लायर से बिल भुगतान के एवज में 1 लाख रुपए मांग रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस निरीक्षक ललिता पाण्डे ने जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी को गिरफ्तार किया।

