


ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू की टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने करीब 71 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रूपये कीमत आँकी गईं है।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि स्मैक के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया स्मैक तस्कर बरेली उप्र का शमशाद है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 71 ग्राम स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 1600 नकद बरामद किए हैं। इस बड़ी सफलता पर डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 5000 का इनाम दिया है। आरोपी के अपराधिक के इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर रितेश शाह सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण और कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत शामिल रहे।

