Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में हाई कोर्ट के आदेश पर एमडीडीए ने चौथे चरण में 10 अवैध बिल्डिंगों को सील किया है। 4 जुलाई को एमडीडीए की अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ फिर कार्रवाई होगी। अब तक एमडीडीए 36 अवैध बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई कर चुका है।
बुधवार को पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में बिना मानते पास कराए बनाई जा रही बड़ी-बड़ी अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एमडीडीए की टीम पहुंची। अधिकारियों को देखकर अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया। बिल्डर अपनी अवैध बिल्डिंगों को सील होने से बचाने के लिए सफेदपोश नेताओं को फोन करते हुए दिखाई दिए। लेकिन हाई कोर्ट का मामला होने की वजह से एमडीडीए ने किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती। एक के बाद एक अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि सुबह से शाम तक चली कार्रवाई के दौरान 10 अवैध बिल्डिंगों को सील किया गया है। जिन्होंने किसी भी प्रकार का मानचित्र पास नहीं कराया। किसी भी विभाग से कोई एनओसी भी नहीं ली है। बताया कि 4 जुलाई को फिर से एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई होगी। अभी तक 4 चरणों में 36 अवैध बिल्डिंगों को सील किया जा चुका है। विभाग ने 65 अवैध बिल्डिंगों की लिस्ट बनाई है। जिन पर कार्रवाई की जानी है।
एमडीडीए के सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि जल्दी ही अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई कर हाईकोर्ट में कागज सबमिट किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर अवैध बिल्डिंगों पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।