


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में अवैध निर्माण के खिलाफ MDDA एक ओर जहाँ सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणो को सील कर रहा है वहीं दूसरी ओर वीरभद्र रोड कोयल घाटी स्थित अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है,मामला कई बार मीडिया में आने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है.
ऋषिकेश और उसके आस पास के क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण अब MDDA की रडार पर है, आज के दिन MDDA के द्वारा 6 अवैध निर्माणो को सील किया गया है,वहीं एक ओर जहाँ सीलिंग की कार्यवाही चल रही थी तो वीरभद्र रोड स्थित एक बिल्डिंग माफिया बेखौफ़ बहुमंजिला भवन का अवैध निर्माण किये जा रहा है, बहुमंजिला ईमारत की शिकायत भी कई बार की जा चुकी है,गौरतलब है की इसी अवैध निर्माणाधीन भवन की बिल्डिंग की छत से एक ट्राली भी सब्जी विक्रेता के सर पर गिर गई थी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था,अस्पताल में इलाज के बाद बमुश्किल सब्जी विक्रेता की जान बच पाई थी,
इतना सबकुछ होने के बावजूद भी अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है, अब देखना यह होगा की MDDA इस अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही कब करता है.
MDDA के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया की निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, आगे की कार्यवाही जल्द की जाएगी.

