



Nitya Samachar UK
पौड़ी:जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम घड़ियाल विकासखंड पोखरा चौबट्टाखाल में गुलदार और तेंदुए का खतरा लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। एक के बाद एक क्षेत्र में गुलदार और तेंदुए के सक्रिय होने की सूचना मिल रही है। जिसकी वजह से ग्रामीणों का रात तो छोड़िए दिन में भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पहले भी कई बार जंगली जानवर ग्रामीण पर हमला कर घायल कर चुका है।
आज भी तेंदुए ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। गनीमत रही की महिला के पास कुछ लोग खड़े थे, जिनकी नजर तेंदुए पर पड़ गई। लोगों ने हंगामा और हल्ला किया तो तेंदुआ महिला को जख्मी हालत में छोड़कर जंगल में भाग गया। लहूलुहान हालत में महिला को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार के हमले की वजह से दहशत का माहौल है। वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारियों को पहले भी कई बार जंगली जानवरों से सुरक्षा दिलाने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से फिर मुलाकात कर सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। फिलहाल घायल महिला की पहचान का पता नहीं चला है।







