


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब की अवैध तस्करी लगातार जारी है स्थानीय लोगों के विरोध करने के बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं,रिहायशी इलाकों में शराब की बड़ी खेप हर रोज उतर रही है,समाजसेवी पंकज गुप्ता ने आज शराब से भरी हुई कार पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया है.
ऋषिकेश के हीरा लाल रोड स्थित झुग्गी में शराब की तस्करी करते हुए आज समाज सेवी पंकज गुप्ता ने रंगे हाथ पकड़ा है, पंकज गुप्ता ने वीडियो बनाते हुए शराब तस्कर को भी बेनकाब कर दिया है,उन्होंने बताया की शराब से भरी हुई कर जब उन्होंने पड़ी तो वहां मौजूद व्यक्ति ने किसी लाला नाम के व्यक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि यह माल लाला का है, पंकज गुप्ता ने जिस कार को पकड़ा है उस कार में कई पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर भरी हुई थी,उन्होंने कहा कि इसके बारे में देहात को सूचित कर दिया गया है।
समाजसेवी पंकज गुप्ता ने बताया कि हीरालाल मार्ग स्थित झुग्गी झोपड़ी व उसके आसपास के इलाके में लगातार शराब तस्करी की शिकायत मिलती रहती है, कई बार शराब तस्करी करने से यहां के लोगों ने रोका भी है कि, लेकिन ये तस्कर लोग की एक नहीं सुनते,उन्होंने कहा कि इस बार अवैध शराब की सूचना एसपी देहात को दे दी गई है,
आपको बता दें की इससे पहले भी हीरालाल रोड निवासी जगजीत सिंह ने भी शराब तस्करी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था,समाजसेवी पंकज गुप्ता और व्यापारी जगजीत सिंह ने कहा की शराब तस्करी की वजह से यहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है जिस कारण महिलाओं और बच्चों का आना-जाना भी दूभर हो जाता है.
वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शराब की गाड़ी पकड़ने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, शराब से भरी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

