


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थ नगरी में बेरहमी की एक तस्वीर सामने आई है, तिलक रोड स्थित घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर एक अज्ञात के द्वारा तेजाब डालकर जला दिया गया, गनीमत रही कि बच्चे की चीखने की आवाज उसकी मां ने सुन ली और बच्चे की जान बच गई, हालांकि तब तक वह बेरहम गुनहगार वहां से फरार हो चुका था पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तिलक रोड स्थित भजन आश्रम नंबर 3 में रहने वाले महेश कटारिया का बेटा रूद्र कटारिया जिसकी उम्र महज अभी 2 वर्ष है वह घर के बाहर खेल रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके कपड़े पर तेजाब डाल दिया गया और वह बच्चा जल गया, तड़पते हुए बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू किया तो उसकी मां दौड़ कर बाहर निकली और देखा किसी ने बच्चे के कपड़े पर तेजाब डाल दिया है, जब तक बच्चे की मां बेरहम अपराधी को देख पाती वह वहां से फरार हो चुका था। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।
पीड़ित बच्चे के पिता महेश कटारिया ने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है संभवत यह मामला उनके आसपास के रहने वाले किसी व्यक्ति की हो सकती है क्योंकि उनके साथ पूर्व में भी छुटपुट घटनाएं हो रही थी।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बच्चे पर एसिड डालने का मामला सामने आया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जैसे ही परिजनों के द्वारा शिकायती पत्र दिया जाता है तो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर भी इस मामले की जांच कर रही है।

