


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के एक मात्र सिनेमाघर रामा पैलेस ऋषिकेश में प्रदर्शित हो रही गढ़वाली फ़िल्म “खैंरी का दिन” के पहले शो शुभारम्भ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने किया ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पूरे हिन्दुस्तान में हर प्रदेश में अपनी बोली व अपनी भाषा से पहचान है परन्तु उत्तराखण्ड में आज भी हमें अपनी बोली को भाषा का दर्जा दिलाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग स्वयं अपनी गढ़वाली बोली में बात करने में हिचक महसूस करते हैं परन्तु उत्तराखण्ड के स्थानीय कलाकार आज फ़िल्मों के माध्यम से अपनी भाषा व संस्कृति को बचाने का कार्य
कर रहे हैं और हमें इनको प्रोत्साहित करना चाहिये,आज से ऋषिकेश के सिनेमाघरों में प्रात: 10:30 बजे पहला शो शुरू कर दिया गया है ।
इस फिल्म को देखने आने वाले ग्रामीणों को जयेंद्र रमोला ने आज के लिए लोगों को फ्री बस की सुविधा और मुफ्त टिकट की सुविधा प्रदान की है।

