


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के निकट सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क पर जल भराव की समस्या से लोगों को जल्दी ही निजात मिलेगी। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़क पर भी चलना नहीं पड़ेगा। पार्षद रामकुमार संगर के प्रयासों से पुरानी चुंगी पर नाला निर्माण और हॉट मिक्स की जगह सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस निर्माण को पूरा करने के लिए डेढ़ महीने का अधिकतम समय भी निर्धारित किया है।
हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के निकट सालों से सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी है। सड़क क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण बरसात के दौरान यहां जल भराव होना भी रहा है। स्थानीय लोग बरसात में जल भराव की वजह से काफी परेशान होते हैं। खास तौर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने आवाज बुलंद की। लेकिन जिम्मेदारों के कानों तक आवाज नहीं पहुंची। जिम्मेदारी संभालने के बाद पार्षद रामकुमार संगर ने क्षतिग्रस्त सड़क और जल भराव की समस्या से समाधान दिलाने का प्रयास शुरू किया, तो उनकी मेहनत रंग लाई। सबसे पहले उन्होंने अवस्थापना निधि से बन रही हॉट मिक्स सड़क का निर्माण कार्य रुकवाया और बार-बार जल भराव और सड़क टूटने की समस्या से निगम के अधिकारियों को अवगत कराया। मामला समझ में आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने हॉट मिक्स की जगह सीसी सड़क का निर्माण कार्य और नाला निर्माण करने का निर्णय लिया।
पार्षद रामकुमार संगर ने बताया कि 24 लाख रुपए के बजट से सीसी सड़क का निर्माण शुरू किया गया है। जबकि 10 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण किया जाएगा। यही नहीं हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे से निर्माणाधीन सड़क को ऊंचा भी रखा जाएगा। बरसात से पहले सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। जिससे बरसात के दिनों में लोगों को जल भराव और टूटी सड़क पर चलने की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

