


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट तपोवन में एक सड़क हादसा हुआ है। गनीमत यह है कि सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई है। सड़क हादसे में कार के ड्राइवर की लापरवाही और कार की ओवर स्पीड देखी गई है। इस घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि तपोवन में पहाड़ी मोड पर तेज गति से कार को चलाते हुए ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से अचानक ट्रक आ गया और कार अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते कार ने पहले सड़क किनारे खड़े एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर कार को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सड़क पर जगह नहीं मिलने की वजह से ड्राइवर कार को लेकर फरार नहीं हो सका। इस दौरान लोगों ने कार को घेर लिया और किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला। लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में दिखाई दिया है। घटना के दौरान टेंपो में दो बच्चे और एक महिला सवार थीं जिनकी जान भी बाल-बाल बची है।
तपोवन चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी में समझौता कर लिया है। पुलिस ने उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति के अनुसार ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पर्यटकों को वाहन चलाने की सलाह दी है।

