


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 18 अक्टूबर:राजधानी देहरादून के तर्ज पर ऋषिकेश में आज पहले दिन ड्रोन उड़कर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पूरे दिन में पुलिस ने 25 वाहनों के ऑनलाइन चालान काट उनके घर भेज दिए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज का दावा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे नो पार्किंग में वाहन खड़े होने में कमी आएगी और लोगों को सुचारू रूप से ट्रैफिक चलता हुआ दिखाई देगा।
राजधानी देहरादून की तर्ज पर बुधवार को ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस की टेक्निकल टीम में ड्रोन उड़ाया। शहर के चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख से नजर घुमाई। जगह-जगह नो पार्किंग में वहां खड़े दिखाई देने पर ड्रोन ने सभी की तस्वीरें कैमरे में कैद की और ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान के पास पहुंचा दी। कुछ ही देर में अनवर खान ने ऑनलाइन चालान काट मैसेज संबंधित वाहन के मालिक के मोबाइल पर पहुंचा दिया। चालान भी घर पर भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।
ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि पहले दिन कुछ घंटे की कार्रवाई में 25 वाहन नो पार्किंग में खड़े हुए देखे गए। जिनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है। जिन वाहनों के चालान ऑनलाइन कटे हैं उनको अपना चालान भी ऑनलाइन ही भुगतना पड़ेगा। बताया कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बन सके।

