


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ऋषिकेश में हृदय परिवर्तन भी हो गया है। अभीतक कांग्रेस के साथ सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आवाज मुखर करने वाले कुछ कार्यकर्ता पाला बदलने के मूड में हैं, तो कुछ ने ऐसा कर भी दिया है।
एकाएक हुए बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की चर्चाएं जारी हैं। एक स्थानीय कार्यकर्ता तो अब सोशल मीडिया पर मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री का ओहदा हासिल करने वाले प्रेमचंद अग्रवाल को सॉरी तक कह रहे हैं। उनकी पोस्ट में अंकित है कि कभी झोंक में कुछ गलत कह दिया, तो उसके लिए सॉरी। भाई बंदी थोड़े न जाने देंगे। कोई लिख रहा है कि छोड़ आए हम वो गलियां।
बीते रोज रविवार को ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता दीपक जाटव जिसके कंधों पर चुनाव से पहले कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश महासचिव आईटी सेल की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी,अब वे खुद आरएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए दिखाई दिए, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
सूत्र बताते हैं कि अभी कांग्रेस का दामन छोड़ने की कतार में कई स्थानीय है। इंतजार इसका है आखिर वह दल बदल कब करते हैं। फिलहाल, हाथ का साथ छोड़कर जाने वाले और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट करने वालों को लेकर क्षेत्र के सियासी गलियारों में चर्चाएं और चुस्कियां खूब ली जा रही हैं।

