


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल हादसे पर बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सभी की कोशिशों की सराहना की और बताया कि बरमा मशीन को पूरी तरह से बाहर निकाल लिया गया है। अब, ड्रिलिंग और पुशिंग का काम शुरू होगा। उन्होंने व्यक्त किया कि काम जल्द से जल्द पूरा होने की उम्मीद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सेनाओं को धन्यवाद दिया जो इस मुश्किल समय में सहायता कर रहे हैं। सीएम धामी ने उम्मीद जताई है कि 41 मजदूरों को बाहर निकालने का इंतजार जल्दी ही समाप्त होगा।

