


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:40 और 60 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने देश में इतिहास रचा है। इन खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली खेल गांव में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से एक टीम बनाकर दिल्ली खेल गांव फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए भेजी गई थी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन रहा है। उत्तराखंड के इतिहास मे राज्य खेल फुटबाल मे 40 प्लस, 60 प्लस फाइनल मे 75 खिलाड़ियों ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया और एथलेटिक्स मे गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक, टेबल टेनिस मे काँस्य, तेराकी मे सिल्वर पदक प्राप्त किया है। जीत दर्ज करने के बाद उत्तराखंड पहुंचे सभी खिलाड़ियों का जमकर स्वागत और सम्मान हुआ है।
यह सम्मान पहाड़ी स्वाभिमान मोर्चा की ओर से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल रावत पार्षद, सचबीर भंडारी पार्षद, राजेश कोठियाल पार्षद, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय सकलानी, राहुल रावत रहे। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले गोपाल रावत ( सिल्वर), मुकेश नेगी ( सिल्वर), मनोज नेगी ( सिल्वर),मनमोहन सिंह नेगी ( टेबल टेनिस काँस्य, फुटबाल सिल्वर), रघुबीर सिंह बिष्ट ( सिल्वर ), पी सी खंतवाल ( सिल्वर ), सुदेश शर्मा ( सिल्वर), रमेश राणा ( सिल्वर), सुनील शर्मा ( सिल्वर), चेतन देव थपलियाल ( सिल्वर), यशोधर सिंह रावत ( सिल्वर) ,मानवेन्द्र सिंह रावत ( सिल्वर),आनंद गुसाईं ( सिल्वर), सोनू कुमार ( तैराकी सिल्वर), संजय दत्त ( सिल्वर), तारेन्दर सिंह बिष्ट ( सिल्वर), राजेश कुमार खत्री ( सिल्वर), प्रकाश रोनी ( सिल्वर), खड़क बहादुर थापा ( सिल्वर ), वीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी ( सिल्वर ), सत्य प्रकाश जोशी ( सिल्वर ), नन्द लाल ठाकुर ( सिल्वर ), संदीप थपलियाल ( सिल्वर ), टीसेरिंग येशी ( सिल्वर ), परविंदर सिंह भंडारी ( सिल्वर ), सुनील गुरुंग ( सिल्वर )प्रेम प्रकाश पुरोहित ( गोल्ड /सिल्वर / ब्रोज़ एथलेटिक्स ), गौरव शर्मा (सिल्वर ), डी. एस. रौतेला( सिल्वर),
प्रदीप शर्मा ( सिल्वर) विमल सिंह रावत ( गोल्ड, सिल्वर, काँस्य- एथलटिक्स और फुटबाल) रहे।

