
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में बैराज कॉलोनी के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे बैराज कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद भट्ट बाजार से अपनी स्कूटी पर घर जा रहे थे। इस दौरान रोड क्रॉस करने के दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बाइक का नंबर अपने पास नोट किया और घायल हुए बुजुर्गों को एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया। इस दौरान सूचना मिलने पर बुजुर्ग के परिजन भी एम्स पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि एम्स में डॉक्टरों ने बुजुर्गों के सिर का ऑपरेशन किया है। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। वहीं बुजुर्ग के बेटे बलराम भट्ट ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसलिए पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाइक सवार युवक की तलाश की पुलिस कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही बाइक सवार युवक को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।