



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वैभव जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई 12वीं में ऋषिकेश सीटी टॉप किया है। वैभव भविष्य में आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहता है। स्कूल के संस्थापक और जयराम आश्रम के पर परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने वैभव की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
गुमानीवाला निवासी वैभव जोशी ने बताया कि उन्हें हिस्ट्री में 97, ज्योग्राफी में 100, इंग्लिश में 98, योगा में 98, इकोनोमिक्स में 95, मैथ्स में 87 नंबर प्राप्त किए हैं। बताया कि वह रिलक्स होकर पढ़ाई करते रहे हैं, लेकिन रोजाना चार घंटे गहन अध्ययन भी करते थे।वहीं अंशिका कपवान ने दूसरा स्थान हासिल किया है,वैभव ने बताया कि पढ़ाई में उन्होंने कभी तनाव नहीं लिया। भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं। सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही अपने विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल विजय उनियाल व हिस्ट्री टीचर जगमोहन भट्नागर को दिया है।
बताया कि पिता डा. अरिवंद जोशी सीमा डेंटल हॉस्पिटल व कॉलेज में डेंटल पैथोलोजिस्ट हैं और उनकी माता डा. शक्ति जोशी मेडिकल माइक्रो बाइलोजिस्ट हैं।






