



Nitya Samachar UK
हरिद्वार:हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने में बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एक युवक अपने दोस्त को फंसाने के चक्कर में शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर पहुंच गया और पुलिस से मेडिकल के लिए मजरुबी की चिट्ठी मांगी लगा जब पुलिस को उस पर शक हुआ तो सारा राज खुल गया, पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह करने पर युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार रिहान निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर का अपने दोस्त कादिर निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था,जिसके बाद आरोपी रिहान अपने दोस्त कादिर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करना चाहता था और उसके खिलाफ डॉक्टर से मेडिकल कराने की जरूरत थी इसके लिए रिहान ने एक प्लान बनाया .
रिहान अपने सिर और कपड़ों पर मुर्गे का खून लगाकर भगवानपुर थाने पहुंचा और पुलिस से मेडिकल के लिए मजरूबी चिट्ठी मांगी लेकिन पुलिस ने देखा कि उसके सिर पर किसी भी तरह का कोई भी चोट नहीं है,हालांकि सिर और कपड़ों पर खून जरूर लगा हुआ था, पुलिस ने जब उससे कड़ाई के साथ पूछताछ करना शुरू किया तो सारे राज से पर्दा उठ गया, रिहान ने बताया कि वह मुर्गे का खून लगाकर मेडिकल के लिए चिट्ठी मजरूबी लेने आया था, ऐसे पुलिस ने उस पर उल्टा मामला दर्ज कर दिया है,रिहान के ख़िलाफ़ गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है.


