


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने गंगा में डूब रहे दो लोगों को बचाकर उनको नया जीवन दिया,दोनो लोग गंगा में नहाते वक्त तेज धारा में फंसकर बह रहे थे,जल पुलिस ने दोनों का रेस्क्यू कर सकुशल उनके घर भेजा दिया है।
https://youtu.be/8fQwgBr6wMU
रविवार को ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस की सतर्कता से एक के बाद एक दो हादसे होने से टल गए, दरअसल त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहा रहे 2 लोग गंगा की तेज धाराएं फंसकर बहने लगे तभी त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस के जवानों की नजर बहते हुए दोनों युवकों पर पड़ी तत्काल जल पुलिस के जवानों ने गंगा में छलांग लगा दी और दोनों को बहने से बचा लिया।
पहली घटना रामविलास 54 वर्ष पुत्र राम नारायण गली नंबर 10 भल्ला फार्म श्यामपुर को स्नान के दौरान त्रिवेणी घाट पर तेज बहाव में बहने से बचाया,दूसरी घटना त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में अनीश पुत्र रामसेवक उम्र 30 वर्ष सीतापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है,दोनो को कांस्टेबल रवि वालिया, पंकज ज़खमोला और कांस्टेबल शिवम कुमार द्वारा रेस्क्यू किया गया।

