


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:देवभूमि को शर्मसार करने वाला एक मामला त्रिवेणी घाट से सामने आया है। जहां लोग गंगा में पाप धोने आते हैं। वहीं गंगा घाट पर दो युवक एक 10 साल के बेबस दिव्यांग बच्चे को बोझ समझकर लावारिस छोड़ गए है। बच्चा न बोल सकता है न चल सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी देखी तो युवक बच्चे को लाते हुए दिखे। पुलिस अब इन युवकों की तलाश में जुटी है।
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि 22 जनवरी की दोपहर त्रिवेणी घाट पर लोगों ने दिव्यांग बच्चे को रोते हुए देखा। आसपास में पूछताछ के बाद भी बच्चे के परिजनों का कुछ पता नहीं चला, तो सूचना पुलिस के पास पहुंची। पुलिस बच्चे को लेकर कोतवाली ले आई और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। फुटेज देखने के बाद पुलिस को पता चला कि दो युवक बच्चे को त्रिवेणी घाट पर बेसहारा छोड़कर फरार हो गए हैं। एक युवक के हाथ में हेलमेट भी दिखाई दिया है। इससे लगता है कि संभवत युवक बच्चे को बाइक पर लेकर त्रिवेणी घाट पहुंचे। फिलहाल पुलिस युवकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है, कि आखिरकार यह दोनो युवक कौन है, जो दिव्यांग बच्चे को त्रिवेणी घाट पर छोड़कर फरार हो गए। दिव्यांग बच्चे को त्रिवेणी घाट पर लावारिस अवस्था में छोड़ने का यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी तह तक पुलिस जरूर जाएगी। जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा कि यह दिव्यांग कौन है, कहां का रहने वाला है और उसे त्रिवेणी घाट पर क्यों और किस वजह से बेसहारा छोड़ा गया है।
त्रिवेणी घाट के अलावा बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। दिव्यांग बच्चे को सीडब्ल्यूसी की टीम देहरादून के हवाले कर दिया गया है।






