



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पैनेसिया हॉस्पिटल ऋषिकेश ने पंचायत भवन बापूग्राम में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। जिसमें 208 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कर कर शिविर का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। मेयर शंभू पासवान भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच की और परामर्श दिया। अस्पताल के निदेशक शुभम चंदेल ने बताया कि शिविर में गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन सहित अन्य डॉक्टरों ने संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों को देखा और उन्हें वेतन परामर्श देकर समय पर दवाई लेने की सलाह दी। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर लगने चाहिए। जिससे गरीब मरीजों को लाभ मिल सके। मेयर शंभू पासवान ने पेनेशिया हॉस्पिटल के द्वारा सिविल लगाए जाने पर तारीफ की।







