



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:साहसिक खेलों का हब के रूप में विकसित हो रहे क्षेत्र शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसा उसे समय हुआ जब एक पर्यटक बंजी जंपिंग के लिए हाइट से जंप कर रहा था जंप के दौरान अचानक रस्सी टूट गई और पर्यटक नीचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया, इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान सुरक्षा मानकों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया था।
मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि कल बुधवार शाम गुड़गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सोनू कुमार साहसिक खेलों का लुत्फ उठाने के लिए शिवपुरी पहुंचे थे,जहां पर वह थ्रिल फैक्ट्री नाम की बंजी जंपिंग कंपनी पहुंचकर बंजी जंपिंग करने लगे तभी जंप करने के दौरान रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर गया, घायल अवस्था में सोनू को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार जारी है, इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि कंपनी के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है अगर शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शिवपुरी में हुए इस हादसे के बाद लगातार बंजी जंपिंग कंपनी,उसके स्टाफ सहित पर्यटन विभाग पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, जहां बंजी जंपिंग कंपनी की लापरवाही देखने को मिली है वहीं पर्यटन विभाग की भी लापरवाही मानी जा रही है,अगर समय रहते पर्यटन विभाग कंपनियां के सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग करता तो शायद इस तरह के हाथ से नहीं होते
थ्रिल फैक्ट्री बंजी जंपिंग के जनरल मैनेजर राजेश ने बताया कि पणजी जंपिंग करने के दौरान हादसा हुआ था घायल अवस्था में पर्यटक को एम्स में भर्ती कराया गया है हादसा कैसे हुआ इसकी इंटरनल जांच चल रही है
स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।







