


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं होने से एनएसयूआई काफी भड़की हुई नजर आ रही है। चेतावनी देने के बावजूद अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का पुतला फूंका। चेतावनी दी यदि शहर में अवैध निर्माणों पर विभाग ने कठोर कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एनएसयूआई के सदस्यों ने आरोप लगाया कि एमडीडीए का पक्षपात पूर्ण रवैया आमजन को परेशान और ख़ास को राहत पहुंचा रहा है। इसका नजारा शहर में कई जगह देखने को मिल रहा है। जहां छोटे-छोटे मकान बनाने वालों की दहलीज पर विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं और सीलिंग करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं रसूख और धन बल पर निर्माण करने वालों पर विभाग मेहरबान है। जिसका उदाहरण हरिद्वार रोड पर गंगा तट के निकट आस्था पथ के ऊपर हो रहा बहुमंज़िला निर्माण है। जिसकी कई बार शिकायतें प्राधिकरण को की गई है। फिर भी अवैध निर्माण पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस प्रकार के कई उदाहरण शहर में आसानी से देखे जा सकते हैं। इसके अलावा हरिद्वार मार्ग पर नगर निगम के सामने पूर्व में बिना नक़्शा पास करवाये बहुमंज़िला होटल का निर्माण एक व्यक्ति द्वारा करवाया गया और कई बार शिकायत करने के बाद भी प्राधिकरण चुप्पी साधे बैठा रहा और अब पुनः फिर से पुरानी चुंगी पर एक और बहुमंज़िला इमारत का निर्माण उक्त व्यक्ति के द्वारा ही करवाया जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्राधिकरण चुप है।
वहीं सांई घाट के सामने अखंड आश्रम में बहुमंज़िला अवैध दुकानों का निर्माण हो रहा है। जिसका संज्ञान भी प्राधिकरण ने नहीं लिया। इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से ये अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं। एनएसयूआई ने अवैध निर्माणों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन और आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।

