


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:दो दिन पूर्व सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में आरोपी पार्षद ने अपने दो साथियों के साथ गुरु के दरबार पहुंचे और शीश नवाते हुए अपनी की गई गलती की माफी मांग ली है,आरोपी पार्षद ने अपने दोनों साथियों के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया है।
आपको बता दें 2 मार्च को सर्वहारा नगर स्थित एक बुलेट के शो रूम में स्थानीय पार्षद वीरपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचा जहां शो रूम के मालिक के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया था गुस्साए लोगों ने शो रूम के मालिक सहित कई लोगों पर हमला कर दिया और शो रूम में तोड़फोड़ कर दी थी,वहीं इस झगड़े में शो रूम के संचालक एक सिख की पग का अपमान होता हुआ दिखाई दिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ,वीडियो देखने के बाद सिख समुदाय के लोगों में काफी रोष देखने को मिला,अलग अलग स्थानों से लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी,पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि पार्षद वीरपाल और उसके दो साथी फरार थे।
आज सुबह पार्षद वीरपाल अपने दो साथी कैलाश और सूरज के साथ श्री हेमकुंड साहिब गुरुदारे में पहुंचे और अपनी गलती का प्रायश्चित करते हुए गुरु के दरबार में शीश नवाकर पूरे सिख समाज से माफी मांग ली है और खुद को पुलिस को सरेंडर कर दिया है।

