


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर निगम ऋषिकेश सभी 40 वार्डों के आरक्षण की सूची जिलाधिकारी कार्यालय से जारी कर दी गई है,19 वार्ड आरक्षित किए गए हैं जिसमें 10 वार्ड महिला हुए है,जबकि 2 वार्ड अनुसूचित जाति महिला और 3 वार्ड अनुसूचित जाति,2 वार्ड पिछड़ी और 2 वार्ड पिछड़ी जाति महिला की गई है,वहीं 21 वार्ड सामान्य रहेंगे।
देखें लिस्ट👇

