


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हरिद्वार देहरादून मार्ग स्थित छिद्दरवाला में प्रसिद्ध वाह रामू पकोड़े वाले के पकोड़े में कीड़ा निकलने का दावा किया गया है। पकोड़े में कीड़े निकलने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने रामू पकोड़े वाले की दुकान से खाने के लिए कुछ पकौड़े खरीदें। अपनी कार में बैठकर जैसे ही शख्स ने पकोड़े खाने शुरू किये तभी एक पकोड़े में कीड़ा दिखाई दिया। यह नजारा देख शख्स के होश उड़ गए। उसने इसकी शिकायत रामू पकोड़े वाले से की, लेकिन उसने अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया।
बता दें कि रामू पकोड़े वाला पहले तो पकोड़े बेचने को लेकर प्रसिद्ध था। लेकिन कुछ दिन पहले रामू पकोड़े वाले का बेटा अवैध रूप से फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार हुआ। जिसके बाद रामू पकोड़े वाले की चर्चा पूरे राज्य में तेजी से हुई और अब पकोड़े में कीड़ा निकलने की वीडियो वायरल होने से रामू पकोड़े वाला सिर्फ चर्चाओं में है। हालांकि अभी तक इस मामले की कही कोई पकोड़ा खरीदने वाले ने फ़ूड इंस्पेक्टर को फोन से शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर लोग रामू पकोड़े वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर प्रमुख पकोड़े वाले के खिलाफ विभाग जल्द कार्रवाई करेगा।
वहीं इस मामले में फूड इंस्पेक्टर संतोष सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पकोड़े में कीड़े होने की सूचना उनको मिली थी जिसको लेकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी त्यौहारी सीजन होने के नाते अलग-अलग स्थानों पर सैंपलिंग की जा रही है जल्दी रामू पकोड़े वाले काफी सैंपल लिया जाएगा.

