



Nitya Samachar UK
ऋषिकेशःउत्तराखण्ड के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसके चलते देहरादून जिले में बुधवार 6 अगस्त को सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।देहरादून के जिलाधिकारी ने अलर्ट को देखते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि आदेशों का पालन हर हाल में कराया जाए। साथ ही, स्कूल प्रबंधन और परिजनों को भी समय से सूचना पहुंचा दी जाए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि आदेशों का पालन हर हाल में पालन कराया जाए, अन्यथा सख्त कारवाई की जाएगी।
भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं यही कारण है की जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय से यह आदेश देर रात्रि करीब 12 बजे जारी किया गया है।







