



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लिंगयाज़ ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज़ (LLDIMS) में आयोजित एजुकेशनल लीडर’स मीट एवं अवॉर्ड सेरेमनी 2025 में सुमन विहार बापुग्राम, ऋषिकेश निवासी विजय कर्नाटक को एक्सीलेंस इन इनक्लूसिव एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके वर्षों के समर्पण, मेहनत और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में यह अवॉर्ड कॉलेज डायरेक्टर एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। सभागार में उपस्थित शिक्षाविदों और अतिथियों ने तालियों के साथ उनके योगदान को सराहा।
विजय कर्नाटक को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समावेशी शिक्षा को मजबूती देने के लिए दिया गया है। इससे पूर्व भी उनके कार्यों को अनेक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान मिल चुका है।
विजय कर्नाटक कंप्यूटर साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वे शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर भाग लेते हैं।
इस अवसर पर विजय कर्नाटक ने भावुक होते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी पत्नी को दिया और कहा कि उनका सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।






