


Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,साइमंड्स 46 वर्ष के थे,दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक साइमंड्स की कार शनिवार रात क्वींसलैंड के टाउंसविले में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी .
शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर हार्वे रेंज में रात करीब 11:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि तेज रफ्तार होने के कारण सड़क पर ही कार पलट गई।
आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ साईमंडस अपनी गाड़ी में अकेले ही थे, हादसा इतना खतरनाक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि एंड्रयू सायमंड्स की मौत से करीब 2 महीने पहले ही क्रिकेट जगत ने शेन वॉर्न जैसे दिग्गज खिलाड़ी को खोया है, इसके अलावा इस साल की शुरुआत में ही रोड मार्श की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान,पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर,मास्टर ब्लास्टर मास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम खिलाड़ियों ने एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर दु:ख जताया है, हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करके सीमेंट को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

