
Nitya Samchar UK
ऋषिकेश:डर के आगे जीत है इन लाइनों को एसडीआरएफ और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन की टीम ने सही साबित करके दिखाया है। यदि रात को जंगली जानवरों के डर से एसडीआरएफ और पार्क प्रशासन की टीम घनघोर अंधेरे जंगल में नहीं घुसती तो शायद मेरठ के तीन शिव भक्त आज जीवित नहीं होते।
बता दे कि नीलकंठ पैदल मार्ग पर रात को रास्ता भटक कर घने जंगल में पहुंचे तीन शिव भक्तों के लिए एसडीआरएफ और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र की टीम भगवान नीलकंठ के दूत से कम साबित नहीं हुई हैं। दरअसल नीलकंठ पैदल मार्ग पर मेरठ के तीन शिव भक्त रास्ता भटककर घने जंगल में चले गए। यह जंगल राजाजी नेशनल पार्क का अत्यंत घना व खतरनाक इलाका है। सूचना मिलते ही SDRF की टीम, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम के साथ जंगल मे रेस्क्यू अभियान चलाने निकल पड़ी। अभियान के दौरान टीम को राजाजी नेशनल पार्क के घने और बेहद खतरनाक जंगल से होकर गुजरना पड़ा। हर ओर जंगली हाथियों के चिंघाड़ने की गूंज वातावरण को भयावह बना रही थी। ऊपर से मूसलाधार बारिश, घनघोर अंधकार और फिसलन भरे रास्तों ने हालात को और भी कठिन बनाया। इन सब जोखिमों और कठिनाइयों को पार करने के बाद आखिरकार एसडीआरएफ और पार्क प्रशासन की टीम रास्ता लटके शिव भक्तों को तलाशने में सफल रही।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम को देखकर तीनों शिवभक्त भावुक हो गए और जान बचाने पर टीम का शुक्रिया करते हुए नजर आए।