
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बनखंडी रामलीला कमेटी पर हक जमा रहे तो पक्षों का विवाद खुलकर सामने आने लगा है। एक पक्ष जहां बिना अनुमति के रामलीला का मंचन करने में लगा है वहीं दूसरे पक्ष ने बिना अनुमति के रामलीला कर रहे पक्ष को रामलीला करने से नही रोकने पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
इस संबंध में सुभाष बनखंडी रामलीला कमेटी पर दावा कर रहे दूसरे पक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां सार्वजनिक की है। पूर्व पार्षद हरीश तिवारी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 की रामलीला करने के बाद धीरे-धीरे दूसरे पक्ष ने वाद विवाद की स्थिति पैदा की। यूसीसी का कैंप लगाने के लिए गलत तारीख का प्रचार प्रसार कर अन्य तारीख में रामलीला परिसर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस जाता है। मामले में 30 में को दोनों पक्षों के 13 लोगों पर करवाई होती है। इसके अलावा बाली पाल की शिकायत पर मुकदमा भी दूसरे पक्ष पर दर्ज है। आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर समिति का नवीनीकरण कराया है। सीए की ऑडिट रिपोर्ट में कहीं पर भी यूडिन नम्बर का जिक्र नहीं है। नवीनीकरण करते समय फर्जी हस्ताक्षरों का उपयोग है।
इसके अलावा एसडीएम से दोनो पक्षों ने रामलीला मंचन की अनुमति मांगी थी। जिसके लिये एसडीएम ने ज्यूरी का गठन कर एक कमेटी बनायी थी। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, तहसीलदार ऋषिकेश व सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की एवं दोनो पक्षों के चार-चार लोगो को शामिल कर कोतवाली ऋषिकेश में बैठक आयोजित की गयी थी, कि दोनो पक्षों में सहमति बन जाये। लेकिन दोनो पक्षों में सहमति ना बनने की दशा में ज्यूरी ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम ऋषिकेश को प्रेषित कर दी थी। जिसमें एसडीएम ने दोनो पक्षों को रामलीला मंचन की अनुमति प्रदान नही की।
प्रेस वार्ता के दौरान सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी के महमंत्री हरीश तिवारी ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही उन्होंने कहा की कुछ लोग जान बूझकर ऋषिकेश में माहौल खराब कर रहे हैं पहले उपजिलाधिकारी कर आदेशों को ठेंगा दिखाया उसके बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर हमें बदनाम करने का प्रयास करने में जूटे हैं. उन्होंने कहा की अब इस मामले में पुलिस कप्तान के पास भी शिकायत किया जायेगा.
हरीश तिवारी ने वर्तमान में रामलीला करवा रहे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की कुछ लोग भूमि कब्ज़ाने के इरादे से यह सारा माहौल बना रहे हैं.लेकिन उनका मंसूबा कामयाब नहीं हो पायेगा.