


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चीला शक्ति नहर में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। युवक की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है। नहर के ठंडे पानी में ज्यादा देर तक गिरे रहने की वजह से युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है।
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला पुलिस चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की पहचान हरीश भाटिया निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। युवक की स्कूटी भी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद की है। जिसे पुलिस ने सुरक्षित चौकी में खड़ा कर दिया है। बताया युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन ऋषिकेश एम्स में पहुंच चुके हैं। युवक नहर में कैसे गिरा, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। होश में आने के बाद युवक से पूछताछ की जाएगी।
एसएसपी श्वेता चौबे ने युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम की हौसला अफजाई को शाबाशी दी है।

