


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चेक बाउंस के मामले में लगातार फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा है।
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आवास विकास निवासी प्रदीप गौतम का न्यायालय में चेक बाउंस का मामला लंबे समय से चल रहा है। मामले में प्रदीप गौतम ने कोर्ट से जमानत ली है और फिर तारीख पर तारीख लगने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। ऐसे में कोर्ट ने प्रदीप गौतम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट के आदेशों की तमिल करते हुए पुलिस ने प्रदीप गौतम को तलाश करना शुरू किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम देहरादून पहुंची और प्रदीप गौतम को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तारी की वजह से वाकिफ करते हुए कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया है।

