
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स (AIIMS)के निकट अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इस कदर हुआ कि सड़क किनारे ठेली लगाने वाली कुछ महिलाओं ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पतीले में भरा गरम खाना फेंक दिया। गनीमत रही कि खाना ज्यादा गर्म नहीं था जिससे पुलिस और निगमकर्मी जलने से बच गए। हालांकि एक दरोगा की वर्दी और निगमकर्मी के कपड़े गंदे हो गए। समझाने के बाद भी अतिक्रमण करने वाली महिलाएं विरोध करती रही। पुलिस को तवा और बर्तन मारने का भय दिखाती रही। ठेलियां बचाने के लिए महिलाएं जेसीबी के आगे खड़े होकर चालक को पत्थर भी दिखाए। इस दौरान जमकर शांति व्यवस्था भंग हुई। अतिक्रमणकारी महिलाएं जब विरोध से बाज नहीं आई तो मजबूरी में पुलिस एक युवक सहित पांच महिलाओं को जबरदस्ती हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। कोतवाली में भी महिलाओं के पक्ष में कुछ लोग पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करने लगे फिलहाल मामला शांत नहीं हुआ है।
विरोध करने वाली महिलाओं का आरोप है कि पुलिस और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने में पक्षपात कर रही है। जबकि पुलिस और नगर निगम की टीम का साफ कहना है कि एम्स के निकट शिवाजी नगर का तिराहा 50 मीटर तक जीरो जोन घोषित है। यह जानकारी होने के बावजूद कुछ लोग जीरो जोन का उल्लंघन कर रहे है। कई बार मुनादी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। जब अतिक्रमण नहीं हटा तो मजबूरी में कार्रवाई के लिए आना पड़ा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया।