Nitya Samchar UK
हरिद्वार:एक और बड़ी खबर हम आपको हरिद्वार से बता रहे हैं जहां हरियाणा के एक सब इंस्पेक्टर पर बदमाश ने दिनदहाड़े भरे बाजार ताबड़तोड़ गोली चलाई है। सब इंस्पेक्टर के तीन गोली लगी है। घायल अवस्था में सब इंस्पेक्टर को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। सब इंस्पेक्टर की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी जींद हरियाणा के रूप में हुई है। सुरेंद्र कुमार अपने चार सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ हरिद्वार में एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे। बस अड्डा के पास जैसे ही सुरेंद्र कुमार ने बदमाश को दबोचने की कोशिश की तभी बदमाश भागता हुआ नीचे गिर गया और अचानक सुरेंद्र कुमार पर पिस्तौल से बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सब इंस्पेक्टर को पहले नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने की वजह से सब इंस्पेक्टर को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार ऋषिकेश और रुड़की के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग और नाकेबंदी की गई है।