


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के सामने एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। युवक का शव दुकान के बाहर रखे तखत पर पड़ा हुआ पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। युवक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक की मौत की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि पुरानी चुंगी के पास दुकान के बाहर तख्त पर एक युवक बेहोशी की हालत में लेटा हुआ है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस कर्मचारी ने चेक किया तो युवक मृत अवस्था में दिखाई दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। युवक के कपड़ों से भी कोई आईडी नहीं मिली है। युवक के हाथ पर रजत लव रिया गुदा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवक की मौत के कारण पता चल पाएंगे।

