
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड ऋषिकेश द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपने भव्य 65वीं रामलीला मंचन का आयोजन करने जा रही है।जिसके लिए कमेटी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा रामलीला कार्यक्रम की विस्तृत जनकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से साझा करी।
सोमवार को बनखंडी चेला चेतराम मार्ग स्थित रामलीला प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा महामंत्री योगेश कालरा सहित पदाधिकारीयो ने बताया की प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 70 वर्ष पुरानी सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी आगामी 18 सितंबर से अपना 65 वा रंगमंच सजाने जा रही है। जिसमें सर्वप्रथम 18 सितंबर को गणेश वंदना, कैलाश लीला ,रावण वेदवती संवाद से रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा। जो कि संतो के सानिध्य तले नगर के राजनीतिक सामाजिक व गणमान्य लोगो की उपस्थिति में किया जाएगा।
इसके पश्चात अगले 16 दिनों तक चलने वाले रामलीला के मंचन में भगवान राम,सीता,लक्ष्मण,हनुमान से लेकर रामायण के सभी पात्रों का अभिनय के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जएगा।इसके साथ-साथ ही हास्य कलकारों
और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी मंचन किया जाएगा।
साथ ही साथ आधुनिकता के इस युग में रामलीला का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मों फेसबुक, इंस्टाग्राम, युटूयब के माध्यम से भी किया जाएगा। जिससे रामलीला मंचन का श्रवण देश विदेश में बैठे सभी लोग भी कर सकेंगे।
कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा यह भी बताया गया कि इस वर्ष रामलीला में महिलाओं के पात्रों की प्रस्तुतीकरण महिलाओं के द्वारा ही की जाएगी। साथ ही साथ 6 वर्षीय बालक से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्ग तक इस रामलीला में अभिनय करने जा रहे हैं।
इस मौके पर कमेटी के मार्गदर्शक गुरुदेव रोहिताश पाल, अशोक थापा, उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी ,अभिनव पाल, राजेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह पाल, स्थानीय पार्षद एवं कमेटी की संगठन मंत्री सिमरन अमित उप्पल, मंत्री विवेक वर्मा, निर्देशक पप्पू पाल, सह निदेशक सुशील पाल, मनस्वी तलवार , प्रतीक,विशु पाल,अंकुश मौर्य, नीतीश पाल, हर्ष पाल, आदित्य पाल, आशीष कुमार, सावन पाल, पंकज जग्गा, दीपक पाल मुखिया, नीतिश जैन आदि मौजूद थे।