


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के आख्या पर अपर जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार मिश्रा ने ऋषिकेश हरिपुर कला रायवाला प्रतीत नगर नेपाली फार्म श्यामपुर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की 23 जुलाई तक छुट्टी कर दी है।
बता दें कि 18 जुलाई को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर अवगत कराया था कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत हरिपुर कला रायवाला नेपाली फार्म श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की समस्या बन रही है। जिसके फल स्वरुप तहसील ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत कावड़ यात्रा मार्ग में स्थित समस्त शासकीय शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 23 जुलाई तक छुट्टी की जानी आवश्यक है।
उप जिलाधिकारी के इस आख्या का संज्ञान अपर जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार मिश्रा ने लिया। उन्होंने आदेश जारी करते हुए 23 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो में 23 जुलाई तक छुट्टी घोषित कर दी है। अब सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 24 जुलाई को अपने समय अनुसार खुलेंगे। बता दें कि इससे पहले मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दोनों ही जनपदों के जिलाधिकारी 23 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी कर चुके हैं।

