


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार के बाद रोटरी क्लब ऋषिकेश ने हाथ आगे बढ़ाया है। क्लब के सदस्यों ने एसडीएम योगेश मेहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार की धनराशि दी है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में पीड़ितों के इलाज और उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था में भी सहयोग देने का भरोसा दिया है।
इस संबंध में क्लब के सदस्यों ने रेलवे रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष विशाल तायल, मनोज वर्मा और डॉक्टर डीके श्रीवास्तव ने कहा कि धराली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार के साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है। समाज के सहयोग से ही प्रभावितों की पूर्ण मदद की जा सकती है। फिलहाल क्लब की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार रुपए का सहयोग दिया जा रहा है। भविष्य में और ज्यादा सहयोग करने की कोशिश भी की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस के बाद क्लब के सदस्य एसडीम कार्यालय पहुंचे। सदस्यों ने एसडीएम योगेश मेहरा से मुलाकात की और उन्हें अपने मकसद के बारे में बताते हुए राहत राशि का चेक सौपा।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि क्लब के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक मिला है। धराली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए यह एक बहुत अच्छी पहल है।

