


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में साफ सफाई और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है। इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण पर जल्दी ही कड़ा एक्शन होता हुआ भी दिखाई देगा।
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल चार्ज संभालने के बाद कई बिंदुओं पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। नगर आयुक्त का सबसे पहला फोकस शहर की साफ सफाई को और ज्यादा बेहतर करने पर बना हुआ है। इसलिए उन्होंने बैठक कर पर्यावरण मित्रों के लिए बीट क्षेत्र निर्धारित कर दिया है। नगर आयुक्त ने बताया की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा को भी और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश शुरू की गई है। त्रिवेणी घाट पर कचरा न फैले इसके लिए जगह-जगह कूड़ेदान और जागरूकता के डिस्प्ले लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलने में परेशानी ना हो इसके लिए तमाम फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को भी जल्दी ही हटाया जाएगा।
त्रिवेणी घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था संभालने वाले ठेकेदार से भी समय-समय पर फीडबैक लेकर उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शहर में जल्दी ही एंटी लारवा दवाई का छिड़काव किया जाएगा। डेंगू से बचाव के टिप्स भी शहर वासियों को पर्यावरण मित्र देंगे और सोशल मीडिया भी इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में मैन पावर बढ़ाने और कर्मचारियों की समस्या के समाधान का प्रयास भी होगा।

