



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बलजीत फार्म में बंद पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी हो गई है। अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों की धरपकड़ के साथ चोरी हुआ सामान बरामद करने की मांग की है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बलजीत फार्म में रहने वाले ज्योति प्रसाद रतूड़ी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए। रात को जब वह वापस लौटे तो मेन गेट का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन कमरों पर लगे ताले टूटे हुए दिखाई दिए। अनहोनी की आशंका के चलते घर के अंदर घुस कर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद रतूड़ी परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जिसके बाद पीड़ित ने 6 से 7 लाख के जेवरात और 30 से 40 हजार की नकदी चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ज्योति प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को चोरो की धरपकड़ के साथ चोरी किया गया सामान बरामद करने के लिए तहरीर दे दी है।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। कोतवाल ने दावा किया कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।






