


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती थाना पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई बुलेट पुलिस ने बरामद की है। आरोपी महिला को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी महिला को जेल पहुंचा दिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक श्यामपुर खदरी ऋषिकेश निवासी ब्रह्मानंद भट्ट 18 जून को मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद धाम के पास किसी काम से गए। इस दौरान उन्होंने अपनी बुलेट आनंद धाम के पास खड़ी कर दी। गलती से बुलेट से वह चाबी निकालना भूल गए। कुछ देर बाद वापस आए तो बुलेट अपने निर्धारित स्थान पर खड़ी हुई नहीं मिली। आसपास में तलाश करने के बाद भी बुलेट का कुछ पता नहीं चला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस को एक महिला बुलेट चोरी करती हुई दिखाई दी। जिसकी तलाश के लिए इंस्पेक्टर रितेश शाह ने एक टीम गठित की। एसएसआई गोपाल दत्त भट्ट ने कड़ी सुरागसी के बाद महिला को बायपास मार्ग पर बुलेट सहित गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि महिला का नाम कैंडी है और वह गोवा की रहने वाली है। आरोपी महिला अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर महिला को जेल पहुंचा दिया गया है।

