


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एसपी देहात की सख्ती के बाद घरों में रखी शराब की पेटियां छिपाने जा रहे 6 तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शहर में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है। किसी भी हालत में शहर में शराब की अवैध बिक्री और सप्लाई ना हो इसके प्रयास शुरू किए हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने सभी चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री रोकने के निर्देश भी दिए हैं।
एसपी देहात जया बलूनी ने भी देर रात शराब की अवैध बिक्री रोकने के निर्देश उन्हें दिए हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर छापेमारी कर घरों में रखी शराब अन्य स्थानों पर ले जा रहे 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच पेटी शराब बरामद की है।

