



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। कबीर दास की यह पंक्तियां आज शहजानपुर निवासी ताहिर खान पर बिल्कुल सटीक साबित हुई हैं।
दरअसल ताहिर खान भद्रकाली बाईपास मार्ग से लिक्विड सीमेंट से भरा डंपर लेकर मुनी की रेती थाने की ओर जा रहे थे। ब्रह्मानंद मोड़ के पास अचानक डंपर के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होते ही डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर दौड़ने लगा। डंपर जैसे ही ब्रह्मानंद मोड़ पर पहुंचा तो वह पलट गया। घटना में ताहिर खान डंपर के केबिन में दबकर फंस गए। ताहिर खान की चींख पुकार सुनकर किसी ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाने से पुलिस और ढालवाला से एसडीआरएफ की टीम बचाव उपकरण के साथ मौके पर पहुंची। केबिन कटर से काटकर किसी तरह ताहिर खान को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने इस बड़ी घटना के बावजूद ताहिर खान को मामूली चोट खाने की जानकारी दी है।
मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। बताया घटना रात 1:30 बजे की है। सड़क सुनसान थी। यदि यह हादसा दिन में होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना में सड़क किनारे पार्क की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। फिलहाल डंपर को पार्क से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि ब्रह्मानंद मोड़ पर पहले भी कई बार ब्रेक फेल होने की वजह से बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं। मगर इन हादसों पर रोक लगाने के लिए संबंधित विभाग कोई जहमत उठाने के लिए तैयार नहीं है।







