



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग पर दिनदहाड़े चलती कार में हाथ में शराब के गिलास लेकर डीजे के शोर में नाच रहे पर्यटकों को नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं में पकड़ कर लताड़ा लगाई और पुलिस के हवाले कर दिया।
रविवार की शाम हीरालाल मार्ग अंबेडकर चौक के समीप चलती कार में सवार पर्यटक हुड़दंग मचा रहे थे। एक युवक खिड़की से बाहर निकल कर हाथ में शराब का गिलास लहरा रहा था। सरेराह उसने शराब का गिलास गटक लिया। कार के भीतर ऊंची आवाज में डीजे बज रहा था। वहां से गुजर रही नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने इन चारों युवकों को रोका। उन्हें इस तरह से दिनदहाड़े तीर्थ नगरी की सड़कों पर हुड़दंग मचाने पर उन्होंने इन्हें जमकर लताड़ लगाई। इस बीच अन्य स्थानीय नागरिक एकत्र हो गए महापौर ने मौके पर एकत्र हो गए। महापौर ने मौके पर पुलिस को बुलाया और इन चारों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि चलती गाड़ी में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है,जबकि मेडिकल करवाने के बाद तीन लोग शराब पिए हुए पाए गए हैं उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
सुमित कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी सेक्टर छह
मकान नंबर 2822, थाना सोनीपत, हरियाणा, प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी माजरा रोड गली नंबर पांच थाना सोनीपत, हरियाणा,मोहित हुड्डा पुत्र ओम प्रकाश हुड्डा निवासी संभाल का थाना सोनीपत हरियाणा के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।







